*विकास खण्ड सलेमपुर में एक दिवसीय रोजगार मेला का हुआ आयोजन*

देवरिया  जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेन्टर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सचिवालय निजामाबाद, नवलपुर चौराहा, विकास खण्ड सलेमपुर में आज एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया ।
रोजगार मेला में 267 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कुल 04 कम्पनी द्वारा 175 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। मेले में खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड सलेमपुर उपस्थित रहे, समीपवर्ती ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो द्वारा सक्रीय सहयोग किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी सेवायोजन अधिकारी द्वारा सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं असफल अभ्यर्थियों को पुनः कठोर परिश्रम कर सफल होने का सन्देश दिया ।

Share.