राजेश गौर शाखा सचिव को आज हेड क्वार्टर NCRES मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने से दौडी हर्ष की लहर।
हेड क्वार्टर NCRES मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह गौर को जोरदार बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं*
प्रयागराज : केंद्रीय नेतृत्व प्रयागराज के द्वारा हेड क्वार्टर शाखा नंबर 1 के जुझारु नेता एवं कर्मठ सहानुभूति, ईमानदारी, कृतज्ञता, साहस, करुणा और दयालुता के धनी परम आदरणीय राजेश गौर साहब शाखा सचिव को आज हेड क्वार्टर का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से समस्त कर्मचारियों एवं रेल साथियों में हर्ष की लहर हैं
नार्थ सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ के द्वारा उन्हें महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर सभी रेल कर्मचारीयों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए दी बधाई साथ ही
बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।
“”महामंत्री आर पी सिंह जी जिंदाबाद ज़िंदाबाद जिंदाबाद !!
“”कार्यकारी महामंत्री अखिलेश सिंह राठौर जी जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद !! के लगाये गये नारे।