सीमेंट ईट लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति घायल,दूसरे व्यक्ति की हुई मौत।
*************************

अख्तर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी देवरिया खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी गांव के रोड पर आयुष्मान पब्लिक स्कूल के पास आज सुबह लगभग 11 बजे पकड़ी के तरफ से एक ही ट्रैक्टर मे दो ट्रॉली जोड़ कर सीमेंटेड ईट लाद कर कही जारहा था।अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया।सडक के किनारे गढ्ढो मे ट्रालियां पलट गयी।

ट्रॉली के ऊपर दो व्यक्ति बैठे थे। गड्ढे में सीमेंट ईट के नीचे दब गए, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर खामपार थाना अध्यक्ष दीपक कुमार मैं दल बल के साथ तत्काल पहुंच कर ईट से दबे व्यक्तियों को स्थानीय लोगों के सहयोग एवं स्वयं ईटों को हटाकर बाहर निकलवाया । उसके बाद घायल व्यक्ति को पीएचसी भाटपार रानी भिजवाया, मृत व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए वाहन की व्यवस्था कर भिजवाया थानाध्यक्ष की तत्परता एवं साहसी कार्य देखकर उपस्थित जानता उनकी प्रसंशा कर रही है।

इसके बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जे.सी.बी.बुलवाकर गड्ढे से ट्रालियो को बाहर निकलवाया।
खबर लिखे जाने तक मृत व घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सका था।ये कहा से कहा जा रहे थे इसका भी पता नहीं हो पाया था। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।

Share.