https://focusnews24x7.com
भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय, वाराणसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे (NSD) के तहत आज दिनांक 31.08.2024 को प्रातः 7:00 बजे रन फार फिट प्रतियोगिता का आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया गया।
जिसमें काफी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। वाराणसी मंडल के मुखिया वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक श्री राजेश कुमार चौधरी जी ने हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक ने सभी प्रतिभागियों को अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने और हमेशा अपने को फिट रखने की सलाह दी। इस प्रतियोगिता में निगम के दोनों विपरण प्रबन्धक श्री राकेश कुमार सिंह एवं श्री शोभन भट्टाचार्य जी उपस्थित रहें। रन फार फिट को सफलता पूर्वक आयोजन करने में मुख्य रूप से पंकज श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अशोक कुमार सिंह एल आई सी,कैरम एवं सुजीत कुमार का योगदान रहा।