*पराली संबंध में जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया*।    

रिपोर्ट  : पंकज रावत focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

 झांसी चिरगांव थाना परिसर मे उपजिलाधिकारी मोठ व क्षेत्राधिकारी मोंठ की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ है। जिसमें उप जिलाधिकारी ने निरन्तर क्षेत्र में जाकर किसानों को जागरूक करने को कहा व क्षेत्र अधिकारी स्नेहा तिवारी ने किसानों द्वारा पराली  जलाने पर अंकुश लगाये और न मानने पर तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए।

इस मौके पर जिसमें थाना परिसर के सभी सब इंस्पेक्टर, लेखपाल, ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिव, चौकीदार और बीट आरक्षी मौजूद रहे।

Share.