गुजरात से पैदल चलकर अयोध्या जा रहे जत्थे का लोगो ने किया स्वागत
रिपोर्ट पं विवेक तिवारी
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ से आज सुबह करीब आठ बजे गुजरात के भावनगर स्थित गड्ढा से पैदल चलकर श्री राम जन्म भूमि अयोध्या के लिए निकल रहे जत्थे का कस्बे के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया
वही यात्रा की अगुवाई कर रहे स्वामी घनश्याम दास ने बताया कि 30 जनवरी 25 को गुजरात से यात्रा आरम्भ हुई थी जो कि करीब 1328 किलोमीटर यात्रा तय कर 15 मार्च को अयोध्या में सम्पन्न होगी करीब चारसौ महिला पुरुषों की यात्रा अपने भगवान को हृदय में धारण कर की जा रही है जो कि अभी तक सुगम रही यात्रा का कस्बे के लोगों ने चाय नाश्ता आदि से स्वागत सत्कार किया गया
इस दौरान मुख्य रूप से रूपराम तिवारी, चेतराम तिवारी ,तेज सिंह यादव दद्दू ,हरीराम तिवारी, अनंत राम तिवारी, अभिषेक राम व विवेक राम तिवारी, बलवीर यादव, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट पं विवेक तिवारी