पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10.5 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10.5 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में की गई।

आरोपी की पहचान मनोज सिंह पुत्र परमानन्द सिंह, निवासी अहिरौली बघेल उत्तर पट्टी, थाना बनकटा, जनपद देवरिया के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 46 पुड़िया स्मैक बरामद हुई, जिनका वजन कुल 10.5 ग्राम था। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 31 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना बनकटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

Share.