रास्ते से निकलते समय बृद्ध की गिरकर हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में 

रिपोर्ट: विवेक तिवारी पूंछ 

पूँछ झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेसा में आज एक 51 वर्षीय बृद्ध राकेश पुत्र गोबिंदास रचबन्दिया रास्ते मे ही गिरकर मौत हो गई स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना 112 पर दी वही सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह के द्वारा शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए झाँसी भेज दिया

वही ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि जशन्तपुर थाना अयाना जिला औरेया निबासी मृतक रमेश जो कि अपने चाचा के यहाँ आया हुआ था लेकिन शराब का आदि होने के कारण दिन भर गांव में यहाँ वहाँ घूमता रहता था

वही आज 9 बजे सुबह गांव के ही रमाशंकर के घर के बाहर रास्ते से गुजरते हुए जमीन पर गिरगया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वही रमाशंकर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई

वही मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी साथ ही शव का पंचनामा भरकर विच्छेन के लिए झाँसी भेज दिया।

 

Share.