ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओ से युवाओं की प्रतिभाओं में आता है निखार : अर्जुन यादव
पूँछ जिला झाँसी ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतियोगिताओ से युवाओं की प्रतिभाओं में निखार आता है यह विचार ग्राम सलेमापुर में खेले जा रहे वार्षिक क्रिकेट ट्यूनमेन्ट के उद्घाटन के दौरान उद्घाटन कर्ता अर्जुन यादव के द्वारा कहे गए साथ ही बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्र में युवा मैदान के अभाव में अपने मन मुताविक खेलकूद नही पा रहा है
ऐसे में वार्षिक या अर्धवार्षिक खेल प्रतियोगिता युवाओं के अन्दर छुपे हुए खिलाड़ी को जगाती है अपनी गलियों व बाडों में अभ्यास के बाद खेल का मैदान उनके काबलियत में चार चांद लगाते है व
ही खेलो में मिलने बाले पुरुस्कार एवं उत्साह वर्धन से अच्छा खिलाड़ी प्रयासरत होकर अपने खेल में और निखार लाने का प्रयास करता है। अर्जुन यादव के द्वारा आज वार्षिक ट्यूनमेन्ट का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया
वही उद्घाटन मैच फतेहपुर स्टेट व एरच के मध्य 15/15 ओवरों का खेला गया जिसमें टॉस एरच ने जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए फतेहपुर स्टेट को आमंत्रित किया जिसमें 117 रनों के लक्ष्य को एरच की टीम के द्वारा 11 ओवरों में जीत हासिल कर ली वही मैंने ऑफ दी मैच दीपक एरच को नरेन्द्र सविता के द्वारा दिया गया
इस दौरान मुख्य रूप से कोमेंट्रेटर अजय कुमार आदि खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट पं विवेक तिवारी पूंछ