राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
देवरिया राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर रैली में शामिल हुए।
यह रैली डीएम आवास से जलकल रोड होते हुए वापस जीआईसी परिसर पहुंची। रैली में छात्रों ने मतदान के महत्व को लेकर जनसामान्य को जागरूक किया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया।
रैली के उपरांत जीआईसी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री गौरव श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदाता शपथ दिलाई। इसके अलावा, बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नए मतदाताओं को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें वोटर आईडी कार्ड प्रदान किए गए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को उनके मतदान अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र वहीं स्थापित होता है, जहां नागरिक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सक्रिय सहभागिता निभाते हैं। वोट का अधिकार केवल हमारा हक नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त करने का माध्यम भी है।
हमें न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
एडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का सर्वोपरि स्थान है। जनता द्वारा चुनी गई सरकार ही देश की उन्नति और विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। इसलिए हर नागरिक को अपने मतदान अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज मझगांवा, दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज और पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। कलाकार राम प्रताप चौहान द्वारा स्वागत गीत गाया गया।
इस अवसर पर सुपरवाइजर कमलाकर, चंद्रभूषण सिंह, अनमोल मणि त्रिपाठी, अशोक कुमार, अबरार हसन, मारुति नंदन मिश्र, ओम प्रकाश शुक्ला, संजय कुमार सिंह सहित बीएलओ मीणा जोशी, राधेश्याम गौतम, हरेंद्र, चंद्रप्रभा, सुरेश चौहान, प्रकाश भाटिया, राजेश कुमार राय, नफीस आलम सिद्दीकी, अभिषेक कुमार पांडेय, मोहम्मद उमर, प्रेम कुमार शर्मा, सोनू कुमारी, दुर्गा नंदन दीक्षित, विनोद सिंह, शाहिद अहमद, आतिम अंसारी, मिथिलेश कन्नौजिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नए मतदाताओं में ऋषिकेश उपाध्याय, आकांक्षा मल्ल, आयुष गुप्ता, जमाल रजाक, बिट्टू गुप्ता, इशिका बरनवाल, राम आशीष खरवार,आकांक्षा श्रीवास्तव आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और वोटर आईडी कार्ड प्रदान किए गए।
इस अवसर पर एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, एएसडीएम अवधेश कुमार निगम, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, संरक्षण अधिकारी, बाल संरक्षण ईकाइ देवरिया जय प्रकाश तिवारी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।