उरई। देशवासियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए पूरे देश से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभिनव आहान किया श्रृंखला में जिला जालौन के मुख्यालय उरई में राजेंद्र नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी ने अशोक का पौधा रोपित किया। और उन्होंने कहा की मैं शहरवासियों से अनुरोध करता हूं की इस अभियान में बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और न केवल लगाए वल्कि उसकी देखवाल भी करे। इस मौके पर सभासद दीपक पटेल,सलिल विस्वारी,प्रिंस ठाकुर,अनुज नाग,राहुल बाबा, रामराजा व्यास, डा एम पी सिंह,विपिन माहेश्वरी,दिलीप श्रीवास्तव,विक्रम भदौरिया,प्रशांत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।