रेलवे बोर्ड ने 17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को सर्कुलर जारी किया
बोर्ड के पत्र के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने 28 जून को समय सारिणी को 31 दिसंबर तक बढ़ाने को लेकर सर्कुलर जारी किए।
प्रयागराज, झांसी और आगरा कैंट की मौजूदा समय सारिणी की वैधता भी 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी जाएगी और नई कार्य समय सारिणी एक जनवरी 2025 से लागू होगी।
रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने कहा, रेलवे बोर्ड ट्रेनों की टाइमिंग और रनिंग स्टेटस की समीक्षा कर रहा है।
रेलवे बोर्ड समय सारिणी को और बेहतर बनाना चाहता है इसलिए नई समय सारिणी जारी करने की तारीख एक जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है।
तब तक पुरानी समय सारिणी जारी रहेगी।
सर्कुलर के अनुसार सभी ट्रेनें मौजूदा ‘वर्किंग टाइम टेबल-2023 के अनुसार चलेंगी।