महज 20 मिनट के बरसाती तूफान ने उठाड़ दिए खजनी तहसील परिक्षेत्र के दर्जनों बृक्ष

■बाल बाल बचे चार पहिया वाहन ,भाजपा नेता के गाड़ी पर गिरी मोटी डाल

खजनी में चक्रवाती तूफान में महज 20 मिनट में तबाही मचा दी  ।

खजनी तहसील परिक्षेत्र में लगभग एक दर्जन बृक्ष रोड पर गिरे मिले ,कई वाहन भारी नुकसान से बच गए ।

संयोग अच्छा था बड़ा नुकसान नही हुआ ,कोई हताहत नही हुआ ,घण्टो तक खजनी सिकरीगंज मार्ग के रोड बाधित रहे ।

तूफान ने बहुरिपार से लेकर भरोहिया तक के बृक्ष उखाड़ दिए ।

कई मोटे डाल सड़को पर गिरे मिले । वही खजनी कस्बे से लेकर एक बूंद बरसात नही हुआ ।
लोगो ने बताया चक्रवाती तूफान के भांति अचानक आंधी बारिस के साथ आई ,और कई बृक्षों को उखाड़ दिया तहसील के सामने नव निर्मित सोलर लाइट छतिग्रस्त हुआ ।

कोई हताहत तो नही हुआ ,लेकिन बिधुत पोल सहित तार टूटे ,गाड़िया आंशिक रूप में टूट गई ।

Share.