राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त इंटर कॉलेज चिरगांव मैं संस्कृत विषय पर नियुक्त शिक्षक संदीप यादव s/o राजाराम यादव निवासी ग्राम बरोती पट्टी जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के निवासी है। संदीप यादव जी का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 2021में पी.सी.एस. में चयन हुआ है। संदीप जी ने कहा इस सफ़लता में ईश्वर, माता पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद एवम मित्रों का सहयोग रहा। विशेष योगदान विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिमोहन तिवारी, राधेश्याम यादव, श्यामानुज चतुर्वेदी(जिला मंत्री माध्यामिक शिक्षणेत्तर संघ), गोपाल सिंह यादव अध्यापक आदर्श इंटर कॉलेज,मोठ, ब्रजेंद्र प्रताप अध्यापक महंत रामेश्वर दास इंटर कॉलेज,अमरा का रहा है। माध्यामिक शिक्षक संघ झांसी के जिला मंत्री शिशुपाल सिंह यादव, मिलन गुप्ता मंडलीय मंत्री, दिनेश प्रधान पूर्व जिला मंत्री का स्नेह रहा।

Share.