अमृत भारत योजना के तहत उरई रेलवे स्टेशन का किए गए कायाकल्प का बरसात के पानी से छत टपकने से खुली पोल।

आपको बता दे की फरवरी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं कायाकल्प किया जाना था। जिसमे उरई रेलवे स्टेशन और पुखरायां रेलवे स्टेशन को कायाकल्प करने के लिए 12 करोड़ रुपए मिले थे।  जिसमे से 9 करोड़ रुपए से उरई स्टेशन का कायाकल्प किया जाना था। जिसमें उरई में आज जमकर बरसात हुई। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की और पूछताछ खिड़की के पास छत से पानी टपकने लगा। जिससे वेटिंग एरिया में पानी भर जाने से यात्रियों को टिकट खरीदने में और बैठने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिजर्वेशन काउंटर के पास भी छत से पानी टपक रहा है जिससे वहां लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने का भी डर बना रहता है। अब देखना ये है की प्रशासन इसको संज्ञान में लेकर क्या कार्य करता है।

Share.

कार्तिकेय गुबरेले(पत्रकार) जिला ब्यूरो चीफ क्राइम फोकस न्यूज 24×7 उरई (जालौन)