लड़की की शादी के कार्ड लगाने गए रिश्तेदार की सड़क हादसे में मौत

थाना पूंछ। क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बेटी की शादी के कार्ड लगाने गए पिता की मौत हो गई जबकि दूसरा रिश्तेदार घायल हो गया।

बताया गया है कि जालौन के ग्राम बिनोरा चुर्खी निवासी भानु प्रताप की बेटी की शादी आगामी 9 जुलाई को तय हुई।

वह, अपने एक रिश्तेदार ईटो गोहन निवासी प्रमोद के साथ मोंठ क्षेत्र के ग्राम भौराघाट में अपनी बेटी की शादी के कार्ड लगाने गया था। वहां से लौटकर वह जालौन के लिए जा रहा था।

जैसे ही पूंछ क्षेत्र के ग्राम सेसा में पहुंचा। उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक अनुज यादव और कांस्टेबल बृजेश कुमार फोजी ने दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया और भानु प्रताप को हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया।

 

Share.