गुरसराय (झांसी) शनि मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम होते ही रहते हैं।मंदिर के पुजारी चतुर्भुज दास महाराज ने बताया आज सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया है। और पुजारी चतुर्भुज दास महाराज ने कहा भक्त और भगवान का मेल निराला होता है, और श्री श्री 1008 श्री शनि पीठ आश्रम में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। ऐसे कार्यक्रम होने से मन आनंदित रहता हैं और हम लोगो को खुशी मिलती है,और वही मयंक शर्मा से कहा भगवान की भक्ति से हमें अदभुत शक्ति मिलती है जिससे हमारे अंदर सकारात्मक शक्ति का निर्माण होता है।

इस अवसर पर जय बजरंग सुंदरकांड समिति लक्ष्मीबाई नगर गुरसराय गोरेलाल पटेल सरसेडा,रामप्रकाश निरंजन,रामबाबू अग्रवाल,हरिओम पटेल,महावीर पटेल,अनिल सोनी (अध्यापक),संतोष पटेल,आत्माराम पांचाल,रामस्वरूप,जमुना पटेल,कल्याण पटेल,परषोत्तम पटेल, आदि उपस्थित रहे।

Share.