गुरसराय (झांसी) श्री महावीर बाल शिक्षा संस्कार इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज योग व उच्च संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास की कुंजियां सिखाईं गईं।
श्री योग वेदांत सेवा समिति झांसी के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं योग प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित जे. एन. मोदी महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित कर समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई करने से वे शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो सकते हैं साथ की उन्होंने विद्यार्थियों को बर्गर ब्रेड इत्यादि फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी।
उन्होंने ॐ कार गुंजन भ्रामरी प्राणायाम ताड़ासन पादपश्चिमोत्तानासन महत्वपूर्ण योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शोभा दुबे ने कहा की योग निरोग होने का साधन है विद्यालय में नियमित अभ्यास के क्रम में आज विशेष प्रशिक्षक के रूप में डॉ चौहान का आगमन हुआ है इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के प्रबंधक सुकुमार जैन प्रकाश चंद्र जैन मंत्री उत्तम चंद्र जैन योगेश जैन प्रभात जैन राजेंद्र कुमार जैन एवं शिक्षक सोहिनी पटेल प्रवेश जैन उषा पटेल शुभी अग्रवाल सीमा अग्रवाल अशोक जितेंद्र वंदना जी अनुराधा जी शशिकांत जी प्रशांत जी गजेंद्र जी अभिषेक जी मोहित नवनीत जी अंकित जी अनूप जी रचना रितु दीपक पूजा विनय सोनम सहित समस्त शिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।