देवरिया के नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी ।
************************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
- नगर पालिका परिषद देवरिया के अध्यक्ष का पद अनारक्षित।
- नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की सीट ओबीसी महिला।
- नगरपंचायत भाटपार रानी की सीट अनारक्षित
- सलेमपुर नगर पंचायत की सीट अनारक्षित।
देवरिया जिले के नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण आज शासन ने जारी कर दिया है नगर पालिका परिषद देवरिया के अध्यक्ष का पद इस बार भी अनारक्षित ही है वही नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की सीट अबकी ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हो गई है
इसी क्रम मे नगरपंचायत भाटपार रानी की सीट अनारक्षित है, सलेमपुर नगर पंचायत की सीट अनारक्षित, लार नगर पंचायत की सीट अनारक्षित, मझौली नगर पंचायत की सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित, भटनी नगर पंचायत की सीट अनारक्षित, रामपुर कारखाना नगर पंचायत की सीट अनारक्षित, भलुअनी नगर पंचायत की सीट ओबीसी, बरियारपुर नगर पंचायत की सीट महिला वर्ग, गौरी बाजार नगर पंचायत की सीट महिला वर्ग, रुद्रपुर नगर पंचायत की सीट अनारक्षित, हेतिमपुर नगर पंचायत की सीट महिला वर्ग, पथरदेवा नगर पंचायत की सीट महिला, बैतालपुर नगर पंचायत की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं तरकुलावा नगर पंचायत की सीट अनारक्षित हुई है।