48 जनपदों की निकायों की वार्डों का आरक्षण जारी
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■■
नगर विकास विभाग ने आज प्रदेश की 48 जनपदों की निकायों की वार्डों का आरक्षण जारी कर दिया।
नगर विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने बताया आज 48 जनपदों की निकायों की बड़ों का आरक्षण जारी कर दिया है अन्य जनपदों के निकायों की वार्डों का आरक्षण भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा
जिन जनपदों की निकायों के लिए वार्डों का आरक्षण जारी हुआ है
उनमें शाहजहांपुर ,अमरोहा, अमेठी ,अयोध्या ,अलीगढ़ ,उन्नाव, एटा ,औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर ,कौशांबी, गाजियाबाद ,गाजीपुर, गोंडा, गौतमबुद्ध नगर ,चंदौली, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया ,पीलीभीत, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बदायूं ,बरेली, बलरामपुर ,बस्ती ,बहराइच ,बांदा, बागपत ,बाराबंकी ,भदोही, महाराजगंज, महोबा ,रायबरेली, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, वाराणसी ,श्राबस्ती ,संत कबीरनगर ,संभल, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर, सोनभद्र ,हमीरपुर, हाथरस एवं हापुड़ शामिल है।