घर से खेलने के लिए साइकिल से निकला भला ऋषभ नहीं पहुंचा घर हुआ लापता
गोरखपुर पुलिस ने एक बालक ऋषभ वर्मा पुत्र से शहर वर्मा निवासी धर्मपुर गीता पाठ का साहब पूर्ण जनपद गोरखपुर के रहने वाले हैं जो 17 जनवरी से शाम 4:00 बजे से घर से खेलने के लिए साइकिल से निकला था जो घर नहीं पहुंचा है
इसके संबंध में थाना शाहपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है पुलिस द्वारा सूचित किया गया है कि यदि उनके बारे में कोई जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस के नंबर प्रभारी निरीक्षक साहपुर 94 5440 3523 या क्षेत्राधिकार गोरखपुर 94 5440 1413 पर आवश्यक सूचना दें जिससे उस बालक को उनके परिजनों तक पहुंचा जा सके