गुरसरांय। महिला सशक्तिकरण के तहत उत्तर प्रदेश के शासनादेश के अनुसार महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध के विषय में महत्वपूर्ण कानून की जानकारी संबंधी कार्यक्रम पुलिस विभाग द्वारा स्थानीय खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में किया गया, जिसके तहत छात्राओं को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने कहा कि समस्त छात्राएं निर्भीक होकर पढ़ाई करें ।किसी प्रकार डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। पुलिस उनके साथ 24 घंटे उनकी सुरक्षा में खड़ी हुई है ।किसी को भी कोई दिक्कत आती है तो निर्भीक होकर थाने में संपर्क कर अवगत कराएं ।उन्होंने कहा पुलिस आपके भाई की तरह है आप की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है ।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार महिलाओं को संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था दिलाना पुलिस का कर्तव्य है ।उन्होंने साइबर क्राइम से सावधानी बरतने की बात करते हुए कहा कि बैंक से संबंधित कोई फोन आता है तो किसी प्रकार की जानकारी ना दें।बैंक कभी फोन नहीं करता है।इसी के साथ महिला कांस्टेबल पूजा राठौर ने छात्राओं को वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 ,सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 ,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारियां देते हुए बताया कि कहीं भी किसी तरह की दिक्कत होने पर पुलिस के नंबरों पर सूचना दें ।आपकी सूचना को महिला कांस्टेबल के द्वारा रिसीव कर उसे गोपनीय रखा जाएगा।

उपनिरीक्षक मोहम्मद हारुन ने कहा कि साइबर क्राइम बढ़ रहा है किसी प्रकार से भी कोई आपके पास जानकारी संबंधित फोन आता है तो उसको अपनी जानकारी ना दें तथा पुलिस को तत्काल सूचित करें ।इसी के साथ घरेलू हिंसा संबंधित किसी को प्रताड़ित किया जाता है तो पुलिस को सूचित करें ।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक जयप्रकाश बरसैया ने किया।

अंत में बालिका विभाग के प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, पुलिस विभाग से कांस्टेबल रवीश कुमार,पवन कुमार,अंजनी तथा बलबीर, अध्यापक कैलाश प्रकाश गुप्ता ,अर्चना मोदी ,सरजू शरण पाठक, श्रीमती मंजू वर्मा, सुनील कुमार व्यास, राज बहादुर सिंह ,संजय दोन्देरिया ,राजेश चंद्र, मंजू वर्मा द्वितीय,सुरभि पटेल ,प्रियंका पचौरी ,मुकेश खेर, राकेश व्यास ,कौशलेश मिश्रा ,बालू प्रधान आदि उपस्थित रहे।

 

गुरसरांय पुलिस का महिला सशक्तिकरण और छात्राओं की सुरक्षा पर फोकस

थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के निर्देशन में विशेष कार्य योजना तैयार कर उस पर धरातल पर बहुत तेजी से काम चालू किया है जिसके तहत प्रातः कोचिंग सेंटरों और विद्यालय के खुलने के समय से लेकर छुट्टी की अवधि के बाद तक महिला पुलिस और सिविल ड्रेस में विशेष पुलिस तैनात की है जिसके तहत अगर किसी भी व्यक्ति ने जरा भी बदमाशी की सोची उसके पहले उसे पुलिस धर दबोचेगी और इसके तहत कई मनचलों को पुलिस कार्यवाही द्वारा हवालात का मजा भी चीखने को गुरसरांय पुलिस मजा दे चुकी है जिसके चलते स्कूल, कोचिंग सेंटरों में अराजकतत्वों का जमा होना पूरी तरह शून्य हो गया है उधर धार्मिक स्थलों पर भी गुरसरांय पुलिस समय-समय पर निगरानी ड्यूटी मैं तेजी लाई है इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने विद्यालयों से लेकर कोचिंग सेंटरों पर छात्राओं को पूरी तरह आत्मनिर्भर और निडर रहने के लिए महिला सशक्तिकरण विषय पर एक सरकार के बेहतरीन शिक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही छात्राओं और महिलाओं को सुविधाओं के बारे में ए टू जेड समय-समय पर जानकारियां देना चालू की है जिन्हें छात्राओं ने बहुत ही रुचि पूर्ण ढंग से ज्ञान वर्धन किया है यह झांसी जिले की गुरसरांय पुलिस ने महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक सराहनीय काम है।

Share.