आस्था का महापर्व पर घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट  : मुहम्मद युसुफ  focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■

प्रतापपुर (देवरिया,)आस्था का महापर्व पर घाटों पर उमड़ा जनसैलाब हिंदू सनातन धर्म में आस्था का महापर्व छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न जगहों पर ग्रामीणों में अपने-अपने छठ घाटों पर ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों का जन सैलाब देखने को मिला

यह महानता का वह पर्व है जिसमें महिलाएं अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य एवं लंबी आयु की कामना करती हैं एवं छठ माता का पूजन करके सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए अपने परिवार की खुशहाली एवं अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं उनकी लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है

यह मानना है कि व्रत रखने वाली स्त्री या पुरुष छठ मां का आराधना करके सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए व्रत का समापन करती हैं एवं फल फ्रूट मिष्ठान का सेवन करती हैं इसमें छठ पूजा के पूजन विधि में सभी किसानों द्वारा पैदा की गई फल फ्रूट सब्जी जैसे केला सेव संतरे आदि हल्दी अनारस नाशपाती नारियल प मुली सिंघाड़ा नींबू केला इत्यादि सामग्री द्वारा मां छठ का व्रत करते हुए यह सब वस्तुएं मां को अर्पण करके अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैl

Share.