मोहर्रम को लेकर पूंछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, एसडीएम बोले – नई परंपरा न डालें

नमस्कार, आप देख रहे हैं Focus News 24×7, मैं हूं विनय पचौरी।
अब रुख करते हैं झांसी जनपद के पूंछ क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण खबर की ओर, जहां आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग नजर आ रहा है।

📍 थाना परिसर पूंछ में रविवार को शांति सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी ने की, जबकि सीओ अजय श्रोतीय भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

🔊 बैठक के दौरान एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी ने स्पष्ट कहा — कोई भी नई परंपरा बिल्कुल भी न शुरू की जाए। त्योहार को पुराने परंपरागत तरीके से, शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाया जाए।

🎤 सीओ अजय श्रोतीय ने ताजियेदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन से बेहतर समन्वय बनाए रखें, ताकि किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

👥 बैठक में मौजूद ताजियेदारों ने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र के महाराजगंज ढेरी, ढेरा और सेरसा से कुल तीन प्रमुख ताजिये निकाले जाएंगे, साथ ही मन्नत के छोटे-छोटे ताजिये भी शामिल होंगे।
चांद की पहली तारीख से लेकर दसवीं तक के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा भी साझा की गई।

👮 थाना प्रभारी जेपी पाल ने सभी ताजियेदारों से प्रत्येक ताजिये के लिए पांच-पांच जिम्मेदार लोगों के नाम व मोबाइल नंबर, साथ ही ताजियों की ऊंचाई की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

🧑‍🤝‍🧑 इस बैठक में कई गणमान्य और समाजसेवी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
प्रधान लाखन सिंह यादव (पूंछ),
प्रधान बलवान सिंह (ढेरी),
पूर्व प्रधान इकबाल खां (सेसा),
पूर्व प्रधान नौशे खां (ढेरी),
दीपक राम तिवारी (किसान मोर्चा महामंत्री, पूंछ),
युवा नेता जीतू यादव,
निर्पत सिंह राजपूत,
दिलदार, शमशुल हसन, अहमद, मुजीब खान आदि शामिल रहे।

🙏 Focus News 24×7 प्रशासन की इस पहल की सराहना करता है और सभी समुदायों से अपील करता है कि त्योहारों को प्रेम, भाईचारे और शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं।

📍 पूंछ से पं. विवेक तिवारी के साथ, मैं विनय पचौरी – Focus News 24×7 के लिए।

Share.