छोटी सी बच्ची का डांस देखकर पंडाल में गूजी तालियों की गड़गड़ाहट।      

■■■■■■■■■■■■■■■

 रिपोर्ट:पंकज रावत 

■■■■■■■■■■■■■■■

 झांसी के नगरा मे रहने वाला एक गरीब परिवार जो अपनी दैनिक मजदूरी से घर का भरण पोषण कर रहा है उसी परिवार से एक छोटी सी बच्ची मोहनी ने अपनी डांस कला से सभी का दिल मोह लिया मोहिनी का कहना है कि उसके पापा बहुत ही गरीब हैं तो जिससे मैं डांस क्लासिस नहीं जा सकती और घर ही पर रहकर डांस सीखती हू मोहिनी के पिता ने बताया कि उनकी 6 बच्ची हैं जिसमें मोहिनी सबसे बड़ी है  गरीबी के कारण मैं उसको कोई डांस क्लासिस में नहीं भेज सकता और वह घर पर ही रह कर डांस सीखती है

राहुल अहिरवार पूर्व प्रधान गडूका ने कहा की डांस सिखाने में बच्ची का पूरा सहयोग करुंगा

Share.