बाढ़ के हालातों को देख घबरा रहे हैं ग्रामीण गांव के चारों तरफ पानी ही पानी । ग्राम पहाड़ गांव की भी स्थिति है नाजुक।
वर्षा का चक्र बदलने के कारण सितंबर महीने में जितनी बारिश होनी चाहिए, उससे अधिक हो रही है। अत्यधिक बारिश के बावजूद भी जनजीवन सामान्य रहे, इसलिए समय रहते आवश्यक सावधानियां बरतते हुए बचाव के कार्य किए जाएं। पर लगातार हो रही बारिश से आज यहां स्थिति यह है ग्राम पहाड़ गांव में कमतरी पहाड़गांव मार्ग पर पानी मे उफान हो रहा है
साथ ही ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि लगातार बारिश से कुछ ग्रामीणों के मकान भी गिर गए हैं जिस कारण वह बहुत परेशान दिख रहे और आज शासन से आस लगाकर बैठे हैं कि शासन उन्हे किस प्रकार से मदद दे पायेगा क्योंकि यहां फसल पूर्णत नष्ट हो चुकी हैं और गिरती आर्थिक स्थिति मे लगातार यहां के ग्रामीण जन जकड रहे हैं
वही यूपी में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से यूपी की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।