ग्राम पाण्ड़ौरी बस स्टैंड से थोड़ी दूर चौहान क्रेशर के पास हुई दो बाइको मे टक्कर।
ग्राम पाण्ड़ौरी तहसील मोठ जिला झांसी उत्तर प्रदेश के ग्राम पाण्ड़ौरी बस स्टैंड से थोड़ी दूर चौहान क्रेशर के पास हुआ एक्सीडेंट
जिसमें दो मोटरसाइकिल सामने से भिड़ गई एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
घटना सुबह 10:00 बजे की है दोनों गाड़ियों के नंबरMP 32 MG 7395 होंडा डीलक्स दूसरी गाड़ी का नंबरUP 93 BH 1956 पल्सर गाड़ी से हुआ एक्सीडेंट मौके पर सो नंबर पुलिस मौजूद रही और आसपास के लोग भी काफी भीड़ जमा हो गई।