पूर्व प्रधान परमात्मा सिंह के पुत्र शक्ति सिंह की बाईक ट्राली मे टकराने से हुई मृत्यु।

ग्राम सभा बखरी बाज़र के पूर्व प्रधान परमात्मा सिंह के पुत्र शक्ति सिंह की बाईक ट्राली मे टकराने से मृत्यु हो गई।

शक्ति सिंह किसी को भाटपार रानी छोड़ने गये थे उधर से आते समय तक़रीबन 11.बजे का समय था कि अचानक भठवा तिवारी मे उनकी बाईक रोड के किनारे खड़ी ट्राली मे जा टकराई।

एक्सीडेंट होने के आधे घंटे तक शक्ति सिंह की बॉडी रोड पर पड़ी रही।

वही किसी ने 112.नम्बर पर कॉल करके बताया की भाठावा तिवारी मे ये घटना हो गया है तो 112.की टीम तुरंत पहुंच कर उनके परिवार वालो को सूचित किया औऱ घर वाले मौके पर पहुंच कर बॉडी को घर ले गए

घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है 22 वरसी शक्ति सिंह को अंतिम विदाई की गई।

Share.