खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन

उरई में श्याम मित्र मंडल सर्राफा कमेटी द्वारा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम वार्षिकोत्सव को खास अंदाज में मनाया गया। इस महोत्सव में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जैसे ही शाम ढली, भक्ति और श्रद्धा का माहौल रंगीन रोशनियों और भक्तिमय संगीत से सराबोर हो गया।

कार्यक्रम में खाटू श्याम जी के भजनों की गूंज ने समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस भजन संध्या में कानपुर से लेकर जयपुर तक के प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। हर भजन में खाटू श्याम जी की महिमा का गुणगान और उनके चमत्कारों का बखान किया गया, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

 

गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिनमें श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम और मेरे श्याम आएंगे जैसे भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरे आयोजन स्थल पर मंत्रोच्चार, तालियों की गूंज और ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों से माहौल और भी भक्तिमय हो गया।

 

इस अवसर पर उरई सर्राफा के भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, और आयोजक रोहित सोनी द्वारा किए गए विशेष प्रबंधों ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। इस अवसर पर राजेश स्वर्णकार शुभम स्वर्णकार,यश स्वर्णकार,मेहुल, कृष्णा,देव गुबरेले,प्रदीप सोनी,श्याम जी सोनी,देवेंद्र यादव, और भी भक्तगण मौजूद रहे।

Share.