श्री रामचरितमानस सम्मेलन मे पधारे श्री महावीर दास ब्रह्मचारी पारीछा पीठाधीश्वर द्वारा सम्मान पाकर पत्रकारों व समिति सदस्य हुए धन्य।
रिपोर्ट: विनय पचौरी
उरई नगर में श्री हिंदू महिला अखंड आश्रम उरई में विराजमान आनंदकंद श्री द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्णानंद जी महाराज की छत्रछाया में 34 वे वर्ष भी माहिल तालाब पर श्री रामचरितमानस सम्मेलन राम कथा का भव्य आयोजन के समापन का दिन था जहां
■श्री महावीर दास ब्रह्मचारी पारीछा पीठाधीश्वर महंत
■श्रीमती अखिलेश्वरी शर्मा मानस कोकला ऐट और
■पंडित राम जी रामायणी ऐट जालौन ■पंडित संतोष गौतम मंच संचालक उरई द्वारा कथा का रसपान कराया गया
जहां पर उरई नगर व क्षेत्र के लोगों की काफी संख्या उपस्थिति रही।
वही कथा दौरान श्रीमती अखिलेश्वरी शर्मा ने भजन “राम नाम सुखदायी है एक भरोसा राम का एक सहारा मेरे राम का।” सुन कर भक्तगणों को मंत्र मुग्ध कर दिया वही उन्होंने कथा दौरान बताया कि भगवान के आगे कोई बड़ा आदमी नहीं है
साथ ही श्री महावीर दास ब्रह्मचारी पारीछा पीठाधीश्वर महंत जी जी को सभी पत्रकार बंधुओ ने वह समिति सदस्यों ने माल्यार्पण किया वही महाराज जी द्वारा द्वारकाधीश मंदिर प्रतिभा शाल उड़ाकर आये हुये सभी पत्रकार बंधुओ व समिति सदस्यों को सम्मान किया गया।
वही पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनियां व फोकस न्यूज 24x 7 के संपादक विनय कुमार पचौरी भी रहे उपस्थित।
समिति अध्यक्ष अवनीश चंद्र द्विवेदी समिति उपाध्यक्ष रमेश पचल पत्रकार समिति मंत्री राजेश्वर दयाल गुप्ता सहित श्री हिंदू महिला अखंड आश्रम समिति के सभी सदस्य बंधुवारों का भी सम्मान किया गया