मौन पूजा एवं भंडारा का आयोजन खबर कालपी के ग्राम छोक से मौन धारक ने ग्राम की रीति रिवाज को देखते हुए
12 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम की रीति रिवाज को देखते हुए अपने ही साथियों को व आसपास के मौन धारकों को निमंत्रण दिया
जिसमें सभी लोग आकर एकत्र हुए और साथ में मिलकर दिवाली खेली और साथ में मौन पूजा भंडारा का संपन्न किया मोहन धारक छेदा लाल अहिरवार पुत्र अरुण कुमार अहिरवार ग्राम छौक के द्वारा किया गया संपन्न
दूसरी खबर पश्चिम विहार दिल्ली से है जाने
खबर दिल्ली से पश्चिम विहार डिस्ट्रिक्ट पार्क के अंदर तालाब पर बड़ी धूमधाम से शांतिपूर्वक छठ पूजा का आयोजन किया गया जिसमें से सभी दर्शकों ने बड़ी धूमधाम से छठ पूजा की जिनमें से हमारी टीम के कुछ कार्यकर्ता शामिल रहे गुलाब भाई ललित भाई रवि भाई रघु भाई विजय भाई आदि सम्मिलित रहे