श्री श्री 1008 धनुषधारी सरकार के मंदिर मे सीता स्वयंवर कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

झांसी के कस्बा समथर में विवाह पंचमी के उपलक्ष में मोहल्ला नई बस्ती श्री श्री 1008 धनुषधारी सरकार के मंदिर मे सीता स्वयंवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विधि पूर्वक तरीके से सीता स्वयंवर का शुभारंभ किया गया। भगवान राम जानकी की प्रतिमाओं के समक्ष मंडप एवं वंदनवारे छाकर विद्वान् पंडित शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण कर भगवान राम एवं जनकनंदिनी मां सीता विवाह का उत्सव मनाया गया ।

विवाह से संबंधित रीति निभाई गई। हल्दी चढ़ाना भांवरें एवं पांव पखराई आदि की गई। सभी भक्तों ने मां और भगवान राम जानकी के पैर पखारकर कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेश व्यास पुजारी जी ने मां जानकी का कन्यादान लेकर अपना जीवन धन्य किया।

महिलाओं ने विवाह से संबंधित भजन गाये धीरे चलो ससुराल ससुराल सिया प्यारी।हरे वांस मंडप छाये सियाजू को राम विहायन आये वहीं नगर के जानकी दुलारे वैदेही वल्लभ चित्रगुप्त मंदिर आदि मंदिरों में भी बड़े हर्ष उल्लास से सीता स्वयंवर का कार्यक्रम किया गया। मंदिरों में भव्य झांकियां के दर्शन के लिए भक्तों का का तांता लगा रहा।

Share.