नया फोर टू सिक्स लेन हाईवे न्यूज!!!!
भोपाल और लखनऊ को सीधे एक दूसरे से जोड़ने के लिए एक नया फोर टू सिक्स लेन हाईवे बनेगा।
■महज 7 घंटे में पूरा हो जाएगा यह सफर
जल्द राजधानी भोपाल और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को सीधे एक दूसरे से जोड़ने के लिए एक नया फोर टू सिक्स लेन हाईवे बनेगा।
पहला चरण- उत्तर प्रदेश के कानपुर से करबई तक 112 किलोमीटर का होगा।
दूसरा चरण- करबई से सागर तक 223 किलोमीटर का होगा। जिसका काम तेजी से चल रहा है।
तीसरा चरण- मध्यप्रदेश के सागर से राजधानी भोपाल तक 150 किलोमीटर का होगा
11 हजार 300 करोड़ रूपए की लागत से इस 600 किमी. लंबे हाईवे का निर्माण होगा।
हाईवे का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस नए हाईवे के बनने के बाद भोपाल से लखनऊ तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा और अभी जो सफर 12 घंटे में पूरा होता है वो 7 घंटे में पूरा हो जाएगा।
भोपाल से लखनऊ के बीच बनने वाले इस नए हाईवे के कारण कई गांवों और कस्बों की किस्मत बदलेगी। जिन गांवों और कस्बों से होकर ये हाईवे गुजरेगा उनमें महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर और बड़ामलहरा तहसीलों के करीब 57 गांव शामिल हैं। इन गांवों में बरौली, रायपुर, पड़री लालपुर, सतरहुली, सरांय, सिरोह, भदेवना, छाजा, रामसारी, मिर्जापुर, कुम्हेड़िया, ओरिया, बम्हौरा, इतर्रा, गुच्चुपुर, परास प्रथम खंड, कोरिया पश्चिमी, कोहरा, सजेती, बम्हौरी, चितौली, अनोइया, बावन, मदुरी, बरीपाल, असगहा, पड़री गंगादीन, सिरसा, कंधौली, धरछुआ, मैधरी, असवार मऊ, समुही, लहुरीमऊ कासिमपुर, परास द्वितीय खंड और कोरिया पूर्वी, परसेंढ़ा एहतमाली, परसेंढ़ा मुस्तकिल, गंगूपुर, श्यामपुर, देवगांव गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा, अराजी मुतनाजा पंधेरी, पढ़ौली, पारा, इटरा, चंदनपुरवा बुजुर्ग, भौनियां, पत्योरा दरिया और पत्योरा डांडा शामिल हैं।