लखनऊ लोहिया यूनिवर्सिटी में IPS की बेटी की मौत

■संतोष रस्तोगी NIA में IG के पद पर हैं तैनात।

LLB की छात्रा अनिका रस्तोगी कल देर रात अपने हॉस्टल में बेहोश पाई गई

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

IPS संतोष रस्तोगी की बेटी है अनिका, संतोष रस्तोगी NIA में IG के पद पर हैं तैनात।

मामले की जानकरी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर देर रात मौके पर पहुंचे

हॉस्टल के कमरे को किया गया सील, मामले की तफ्तीश जारी।

आशियाना थाना क्षेत्र स्थित लोहिया विधि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मिला शव।

आपको बता दे कि 31 अगस्त की रात अपने कमरे में गई थी।

कुछ देर बाद उसकी रूममेट पहुंची।

अनिका ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद हॉस्टल की और छात्राओं ने आवाज लगाई. इसके बाद भी कोई रिस्पांस नहीं आया।

इसके बाद वार्डन के कहने पर कमरे का दरवाजे को तोड़ा गया।

अंदर देखा गया तो अंदर अनिका बेहोशी की हालत में पड़ी थी।

उसके बाद अनिका को अस्पताल लेकर जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि मृतक छात्रा IPS संतोष रस्तोगी की बेटी थी।

संतोष अभी दिल्ली में नेशनल इन्वेसिटिगेश एजेंसी (NIA) में IG के पद पर तैनात हैं अनिका का परिवार नोएडा में रहता है. छात्रा की मौत की सूचना पर परिवार के सभी लोग लखनऊ पहुंचे हैं।

Share.