उरई में अनोखी पहल, छात्रों ने संभाली शहर की यातायात व्यवस्था
उरई जालौन से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के छात्रों ने एक दिन के लिए शहर की यातायात व्यवस्था संभाल कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में और सीओ सिटी अर्चना सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। यातायात प्रभारी वीरबहादुर सिंह और उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर नियमों का पालन कराया।
जिला परिषद चौराहे और भगत सिंह चौराहे पर छात्रों ने ट्रैफिक कंट्रोल कर दिखाया कि नई पीढ़ी भी जिम्मेदारी समझती है। छात्रों ने खुद को ‘प्रशिक्षु ट्रैफिक पुलिस’ के रूप में साबित किया। उन्होंने नियम तोड़ने वालों को रोका और उन्हें सही मार्गदर्शन भी दिया।
इस अभियान में रामजी गुप्ता, अनुपम निषाद, अभय यादव, रितिक सोनी, कृष्ण कुमार, आयुष कौरव, कार्तिक सैनी, प्रशांत राजपूत, सनी सैनी, दीपक चण्डौत और आर्यन दीक्षित जैसे छात्र शामिल रहे। इन सभी को प्रशिक्षित किया मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सुभाष कुमार, आरक्षी अजीत यादव और होमगार्ड देवेंद्र सिंह ने।
यह पहल बताती है कि यदि युवाओं को जिम्मेदारी दी जाए, तो वे समाज के लिए एक मिसाल बन सकते हैं





