दयानन्द शाखा के स्वयंसेवको ने भारत माता की आरती का आयोजन किया
उरई जालौन 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दयानन्द प्रभात शाखा के स्वयंसेवको ने नया रामनगर स्थित काली माता मन्दिर पर मां भारती की आरती पूजन का आयोजन किया जिसमे मां भारती का क्रमश: पूजन और आरती स्वयंसेवको द्वारा किया गया।
इस दौरान राघवेन्द्र सिंह परिहार, जगदीश तिवारी, जगदीश महाराज, हरेन्द्र विक्रम सिंह अभिषेक सिंह राम, भगवती प्रसाद शुक्ला, राजेश निगोतिया, प्रेम नारायण तिवारी, रामनारायण, अनूप मिश्रा, विवेक समाधिया, लाल जी सिंह, प्रशांत तिवारी, मोहित सिपौल्या आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।