दुबई जमीन पर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत के खाते मे
India vs New Zealand Match Live Score:
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
आपकॅ बता दे दुबई में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड को मात दे दिया है।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया है।
विस्तार
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना पाई।
भारत को जीत के लिए 252 रनों की जरूरत थी टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 4 विकेट गिर चुके हैं।
देखिये कैसे भारत ने दुबई की जमीन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हार दे दी है।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।
भारत ने न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया है।
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट की नुकसान पर 251 रन बना पाई।
भारत को जीत के लिए 252 रनों की जरूरत थी टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 4 विकेट गिर चुके थे ।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल आज का मैच लाइव क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन : भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारत तीसरी बार आईसीसी का यह खिताब जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती।
भारत ने रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 12 साल बाद जीता।
भारतीय टीम 12 साल बाद वनडे का आईसीसी खिताब जीती। भारतीय टीम 3 आईसीसी टूर्नामेंट 2-2 बार जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। वह वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2-2 बार जीती है।
महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए। यह तीसरा मौका है जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीती थी। 2002 में संयुक्त विजेता रही थी। भारत का यह 7वां आईसीसी खिताब है
कप्तान रोहित शर्मा को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। रोहित शर्मा का यह 9वां आईसीसी फाइनल था। उन्होंने पहली बार इसे विशेष मैच में अर्धशतक जड़ा। रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए। शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए। केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 18 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए। रचिन रविंद्र और काइल जेमीसन ने 1-1 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 101 गेंद पर 63 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद पर 53 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने 37 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए। विल यंग 15 और टॉम लैथम ने 14 रन बनाए। केन विलियमसन ने 11 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 8 रन बनाए। नाथन स्मिथ बगैर खाता खोले नाबाद रहे।
भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने 1 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिए। शमी ने 9 ओवर में 74 रन दिए। हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 30 रन दिए। न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ। मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को मौका मिला। भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, विलियम ओ’रोर्के, नाथन स्मिथ।