“हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य ‘मिशन शक्ति मेला’ का आयोजन
रिपोर्ट: अख्तर अली
देवरिया जनपद देवरिया में आज “हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संबंध लॉन में “मिशन शक्ति मेला” का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद देवरिया की अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल रहीं। कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री शशि सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि श्रीमती अलका सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जब महिलाएं शिक्षित होंगी, तो वे आत्मनिर्भर बनेंगी। आत्मनिर्भर महिला परिवार और समाज को मजबूत बनाती है। राजनीति, प्रशासन और व्यवसाय में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी समाज की प्रगति का संकेत है। जब महिलाएं नेतृत्व करेंगी, तो समावेशी विकास संभव होगा।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्वेता जायसवाल ने कहा कि सुरक्षित माहौल मिलने पर महिलाएं अपने सपने पूरे कर सकती हैं। सशक्त समाज वही होता है, जहां महिलाओं को समान अवसर प्रदान किए जाते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि आज का युग नारी सशक्तिकरण का युग है। उन्होंने बताया कि “मिशन शक्ति” के तहत जनपद में ‘रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अलावा, बालिकाओं को वित्तीय साक्षरता से जोड़ने के लिए ‘बैंक भ्रमण एवं खाता संचालन प्रक्रिया’ कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत छात्राओं को बैंकिंग प्रक्रिया की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ब्लॉकों से ‘इंस्पायर अवार्ड’ एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, मिशन शक्ति एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी भलुअनी सूरज कुमार, देवरिया सदर देव मुनि वर्मा, लार अमित कुमार सिंह, गौरीबाजार विनय शील मिश्रा एवं पथरदेवा के गोपाल मिश्रा ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज शुक्ला ने किया।
इस दौरान सामुदायिक शिक्षा एवं बालिका शिक्षा समन्वयक डॉ. आलोक पांडे, जिला समन्वयक प्रशिक्षक स्वप्नेश मंगलम, एसआरजी शीला चतुर्वेदी, उपेंद्र उपाध्याय समेत विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।