ढाबे पर मारपीट करने वाले दस लोग को किया गिरफ्तार।
##################

 रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

आजमगढ़,मुबारकपुर थाना क्षेत्र के वेलकम ढाबे पर वृहस्पतिवार की रात मारपीट करने वाले दस आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पीड़ित शाह आलम ने देर रात मुबारकपुर थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया कि आरोपित खाना खाने आये थे खाने के बाद जब उनसब से पैसा माँगा गया तब वे लोग गालियाँ देते हुए कर्मचारियो को मारने पीटने लगे।इसके बाद ढाबे मे टेबल,कुर्सियां, सी.सी.टी. वी कैमरा का मॉनिटर,फ्रिज,कैश काउंटर् आदि को तोड़ दिया।इन लोगो के पिटाई से गार्ड हरेंद्र नाथ सहित तीन लोगो को गंभीर चोटे आयी,सभी घायलो का इलाज कराया जारहा है।
इस मामले मे मुबारकपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रात मे ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कि तलाश शुरु कर दी थी।त्वरित कार्यवाही करते हुए मुबारकपुर के इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह ने मामले मे संलिप्त दस आरोपियों क्रमश: रवि यादव,सनी यादव,राधेश्याम यादव,मन्नू यादव,गोविंद प्रजापति,जितेंद्र कुमार,विकाश यादव,आशीष यादव,रवि गोंड,पंकज यादव,को गिरफ्तार किया।इन आरोपियों को न्यायालय मे मे पेश किया जा रहा है।जहां से इनसब को जेल रवाना किया जायेगा।दबंगो के टोली के दो आरोपी वरुण यादव् व रंगीला यादव फरार है पुलिस इनको भी तलाश् रही है।

Share.