श्री बब्बन सिंह शिक्षा के 56 वे बार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह धूमधाम से मना।
रिपोर्ट : मुहम्मद यूसुफ focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
प्रतापपुर, देवरिया,7 नवम्बर, सोमवार तहसील क्षेत्र के रतसिया कोठी स्थित श्री बब्बन सिंह संस्थान के 56वे बार्षिक उत्सव संस्थापक स्वर्गीय बब्बन सिंह की 125वी जयन्ती,स्वर्गीय राजनारायण सिंह की 19वी एवं स्व0 सत्यनारायण सिंह के तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर 5,6 व 7 नवम्बर को मनुष्य में देवत्व की अभुदय एवं विश्व मानवता के कल्याणार्थ परम् ऋषि पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य एवं स्नेह सलिला शक्ति स्वरूपा वन्दनीय माता भगवती देवी के सूक्ष्म संरक्षण में नवकुण्डिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।
7 नवम्बर 2022 को प्रातः 8 से 12 बजे तक पूर्णाहुति संपन्न हुआ। एक बजे से बार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक क्षेत्र में सर्वांगीण अंक प्राप्त किये गए छात्र व छात्रोंओ को मुख्य अतिथि के करकमलों से सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि-श्री जितेंद्र प्रताप सिंह,I.A.S.,जिलाधिकारी देवरिया,विशिष्ट अतिथि- संजीव कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी भाटपाररानी,
कार्यक्रम की अध्यक्षता -डा विनोद कुमार राय,जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया, अतिथि श्री जे0 पी0 जयसवाल, पूर्व सदस्य विधान परिषद, श्री रमेश चंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ, श्री मिथिलेश कुमार सिंह, प्रदेशीय उपाध्यक्ष उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद,श्री माधव सिंह, जिलाध्यक्ष उ0 प्र0 प्रधानाचार्य परिषद, श्री हरीचरन सिंह कुशवाहा, थाना क्षेत्रिय मंत्री व प्रबन्धक,संचालन शिक्षक अजित सिंह ने किया।
कार्यक्रम के आयोजक संस्थान के कुलमुख्य डॉ टी0 पी0 सिंह, प्रबन्धक श्रीमती रीता सिंह, निदेशक चंद्रप्रताप सिंह, प्रबन्धक भानुप्रताप सिंह ,प्रधानाचार्य अशोक त्यागी ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया।सभी पत्रकरो को भी अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक सुदामा सिंह,अशोक तिवारी,शिवनारायण यादव,रामदेव सिंह, जगतनारायण सिंह, विनोद सिंह, अकरम अंसारी,अनील सिंह तोमर,हृदयालाल शर्मा, अमित पवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।वही छात्र व छात्राओ द्वारा प्रदर्शनी भी लगाया गया था,स्काउट द्वारा सुरक्षा टॉवर, छात्राओ द्वारा तरह तरफ की व्यंजन,कढ़ाई बिनाई,व अलग अलग का मॉडल प्रोजेक्ट भी लगाया गया था।जो अतिथियों द्वारा काफी सराहा गया।
कार्यक्रम में विशेष कर छात्रओ द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।