*बहुजन समाज पार्टी का सम्मेलन*

रिपोर्ट  : प्रदीप शिवहरे focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

एट नगर पंचायत में आज बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन कोच रोड पर मुखिया मार्केट में संपन्न हुआ

जिसके मुख्य अतिथि बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसमें सर्व समाज को जोड़कर चलना है नगर में टिकट जमीनी स्तर के कार्यकर्ता का ही होगा जिसने पार्टी के लिए कर्मठता से काम किया हो सभी को मिलजुलकर चुनाव लड़ना है जिससे चुनाव जीतकर अपना अध्यक्ष बने एवं आने वाले 2024 मैं मिलजुल कर सरकार बना सकें कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने की एवं संचालन किशन लाल पाल विधानसभा प्रभारी ने किया मौके पर आकाश चौधरी पूर्व नगर अध्यक्ष हीरालाल चौधरी, राजेश प्रजापति, सुधीर दीक्षित शैलेंद्र चौधरी पिंटू आकाश चौधरी राहुल शालू माते राहुल सोनी, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहे

 

Share.