इस दिन भगवान विष्णु चार महीने का शयनकाल पूरा करने के बाद जागते

रिपोर्ट  : दिनेश रैकयवार focusnews24x7

■■■■■■■■■■■

झांसी (समथर) देवउठनी पर समथर नगर के सब्जी मंडी मार्केट मे दुकानदार भाईयो से बातचीत करने से पता चला कि किसान भाई फसल नष्ट हो गयी है
किसान दुखी केवल फसल से ही नही बल्कि मौसम से भी है दुखी इतनी मँहगाई होने पर भी किसान 10 रू मे ही गन्ना बेच रहा है। किसान स्वयं लाकर बेचेगा तो ही ठीक है  अगर मै महगा बेचूगा तो गरीब लोग खरीद नही पायेगा। बी,आई,पी,कुशवाहा, निजाम खा, राजेश, शननी देओल,दीपू, अभय, आदि लोग मौजूद रहे।

इधर यूपी व बिहार से गन्ना ले जा रहे माल बेचने छत्तीसगढ़ के धमतरी पहुंचाने वाले व्यापारियों ने बताया कि वे इसे 80-90,100 रुपए जोड़ी तक बेच रहे हैं। जबकि सिंघाड़ा 100 रुपए किलो और शंकरकंद 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है। व्यापारियों का कहना है कि इस साल गन्ने के रेट में बढ़ोतरी हुई।

कार्तिक मास एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी को देव प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु चार महीने का शयनकाल पूरा करने के बाद जागते हैं।
इसी दिन तुलसी विवाह भी होता है और मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है।
एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है और लोग व्रत कर विधि-विधान से पूजा करते हैं।

Share.

Basically Mr Dinesh Kumar is belong to Jalaun District from block konch . His Qualification is B.A from Bundelkhand university jhansi. REALLY HE is a Honest person with fully dedication power .