तस्करी करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है।

  • इस घड़ी में बेशकीमती डायमंड जड़े हुए थे
  • केवल एक घड़ी की कीमत ही 27 करोड़ से ज्यादा

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने 28 करोड़ से ज्यादा कीमत की घड़ियां बरामद की हैं.

युवक सात घड़ियां लेकर एयरपोर्ट पर उतरा था

अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से बरामद घड़ियों में से एक सोने की बनी है जिस पर हीरे जड़े हैं और उसकी कीमत 27.09 करोड़ रुपये है.

यह दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों मे नहीं है बता दें कि ग्राफ डायमंड हैलुसिनेशन घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी है।इस घड़ी में 110 कैरट रंगीन हीरे लगे हुए हैं।इसकी कीमत 5.50 करोड़ डॉलर (लगभग 400 करोड़ रुपये) है।

Share.