भाटपार रानी(देवरिया)– भाटपार रानी थाना क्षेत्र के धनौती गांव मे मंगलवार की रात्रि मे लगभग बारह बजे विधिचंद पुत्र राम सुंदर के पूस (मड़ई)के घर मे आग लग गयी।आग से काफी नुकसान हो गया।
मड़ई मे एक गाय,दो साइकिल, तख्त,चारपाई,बिस्तर एवं पाँच बोरा अनाज के साथ अन्य खाद्य सामाग्री जल कर राख हो गया।जिसमे गाय की कीमत पीड़ित ने साठ हजार रूपया बताया।गाय को बचाने का प्रयास किया,बचाने के चक्कर मे खुद झुलस गया। लेकिन गाय को नहीं बचा सका। गाय की जलने से मौत हो गई।आग लगने का कारण पूछा गया तो पीड़ित ने बताया कि मच्छर् काफी लग रहे थे तो धुआँहरा किया था रात मे तेज हवा चलने के कारण आग लग गयी।पीड़ित ने बताया कि दस घंटे बीतने को है लेकिन सरकार के तरफ से कोई नहीं आया है।मौके पर ग्राम प्रधान आये थे और उन्होंने कहा कि यथा संभव सरकार से मदद के लिए प्रयास करूंगा।