*डीएम ने जनपद में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन एवं विभिन्न स्थानों पर मेलों का आयोजन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम किया स्थापित*

■■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : असगर अली 

Focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■■■■

*स्थापित कंट्रोल रूम आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु (24×7) अनवरत रहेगा क्रियाशील*

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

*दूरभाष संख्या 05568-222261, 222318, 1077 को किया प्रचलित*

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

*कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तीन पालियों लगाई ड्यूटी, जो प्राप्त सूचना को तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को समस्या के निराकरण हेतु करेंगे प्रेषित*

□□□□□□□□□□□□□□

देवरिया — देवरिया जनपद के सभी निवासियो को जिला अधिकारी जितेंद्र प्राताप सिंह ने विजयादशमी की बहुत -बहुत शुभकामनाये दी है।औरकहा कि विजयादशमी का पर्व अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य, अहंकार पर विनम्रता तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। सभी ने भाईचारा और प्रेमपूर्वक इस त्योहार को मनाने की अपील करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द से भारतवर्ष की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा एवं राष्ट्रीय एकता और अधिक मजबूत  तथा सशक्त होगी।

देवरिया  जिलाधिकारी जितेंद्र प्राताप सिंह ने 26 सितंबर से प्रारम्भ शारदीय नवरात्रि के दौरान जनपद में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का 05 व 06 अक्टूबर को विसर्जन एवं विभिन्न स्थानों पर मेलों का आयोजन के दृष्टिगत आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु कलेक्ट्रेट देवरिया में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसकी दूरभाष संख्या 05568-222261, 222318, 1077 है, जो 4 अक्टूबर से मूर्ति विसर्जन कार्य सम्पन्न होने तक (24×7) अनवरत क्रियाशील रहेगा।

उन्होंने कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है तथा उन्हें निर्देशित किया है कि उपरोक्त त्योहार / मूर्ति विसर्जन सम्पन्न होने के दौरान ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को रजिस्टर में अंकित कर उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को समस्या के निराकरण हेतु प्रेषित करेंगे तथा उसके निस्तारण की जानकारी भी प्राप्त कर रजिस्टर अंकित करेंगे। यह भी निर्देशित किया है कि कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के तैनाती स्थान को नहीं छोड़ेगा।

यदि किसी अपरिहार्य स्थिति में किसी कर्मचारी को जाना आवश्यक होगा तो अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) की अनुमति के बाद ही जायेंगे और कार्य समाप्ति के उपरांत पुनः अपने ड्यूटी पर उपस्थित होंगे।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्राताप सिंह  ने स्थापित कंट्रोल रूम में नामित कर्मचारियों के विवरण में बताया है कि 4 अक्टूबर को प्रथम पाली मे प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक पशुधन प्रसार अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव,नलकूप चालक रामनरेश, प्रधान सहायक (बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग) रवि प्रकाश विश्वकर्मा को, द्वितीय पाली मे अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार चौरसिया, नलकूप चालक अवधेश राव, प्रधान सहायक (बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग) राम इकबाल यादव, तृतीय पाली मे रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक प प्र अ अशोक कुमार, नलकूप चालक अभिमन्यु, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पुष्टाहार विभाग) सूर्यभान को नामित किया गया है|
इसी प्रकार 5 अक्टूबर को प्रथम पाली में प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक व प्रा सहा (कृषि विभाग) राजेंद्र खरवार, सहायक अध्यापक (शिक्षा विभाग) जयप्रकाश यादव, पूर्ति लिपिक रामनिवास यादव, द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रा सहा (कृषि विभाग) विजय कुमार गुप्ता, शिक्षामित्र श्रीराम मिश्रा, कनिष्ठ सहायक (आयुर्वेदिक) संजय कुमार पांडेय को तृतीय पाली में रात्रि 10:00 से प्रातः 6:00 तक प्रा सहा (कृषि विभाग) शंकर्षण शाही, अनुदेशक शिक्षा धर्मेंद्र यादव, पूर्ति लिपिक रविश कुमार को नामित किया गया है
6 अक्टूबर को प्रथम पाली प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक लिपिक (कलेक्ट्रेट) सलाउद्दीन खान, वार्ड बॉय (स्वास्थ विभाग),राजबहादुर एडीपीएम (पंचायती राज विभाग) सुधांशु मिश्रा, द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक वरिष्ठ लि(कलेक्ट्रेट) पारसनाथ, एक्सरे टेक्निकल (स्वास्थ विभाग)मिथिलेश कुमार, डी पी एम (पंचायती राज विभाग) जितेंद्र दुबे को तथा तृतीय पाली में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक व प्रा सहा (कृषि विभाग) राजेंद्र खरवार, सहायक अध्यापक जयप्रकाश यादव, पूर्ति प्रतिलिपि राम निवास यादव को नामित किया गया है।

* प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*

Share.