विश्व हिन्दू परिषद झांसी ग्रामीण की जिला वैठक खेरापति मंदिर प्रागंण मोंठ मे हुई संपन्न।
विश्व हिन्दू परिषद झांसी ग्रामीण की जिला वैठक निर्धारित आज दिनांक 30 जून को खेरापति मंदिर प्रागंण मोंठ मे आयोजित की गयी,जिसमें प्रान्त द्वारा श्री निखिल जी तोमर को झांसी ग्रामीण की जिम्मेदारी देने के निर्णय का जिला टोली ने आभार व्यक्त किया।
वैठक की पद्धति के वाद जिला संगठन मंत्री श्री निखिल जी ने विश्व हिन्दू परिषद संगठन के उद्देश्यों और कार्यकर्ताओं से संगठन के लिए निष्ठापूर्वक काम करने के लिये जोश भरा।
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं से लव जिहाद,डांस एकेडमी पर नजर रखने और क्या क्या कैसे नजर रखी जाऐगी विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होने कहा कि हमें अपने बच्चों के फोन के पासवर्ड पता होने चाहिऐ,बच्चे स्कूल कालेज यदि समय से घंटे दो घंटे पहले जा रहें है तो निगाह रखना चाहिऐ और विद्यालयों कोचिंग मे छात्रों से सम्पर्क कर कार्यकर्ताओं को जोडना चाहिऐ।
मिलन केंद्र पूरे जिले में सक्रिय होना चाहिये,परिषद के कार्यकर्ताओं को साप्ताहिक सतसंत चलाना चाहिऐ तभी हम परिषद को घर घर में पहुचां सकेंगे।
इसके वाद मोंठ नगर की टोली के पुनर्गठन के लिऐ बनाये गये पालक अधिकारी जिलाध्यक्ष श्री मधुसूदन शिवहरे जी
रिर्पोट अनुराग तिवारी