1 जुलाई डॉक्टर्स डे एवं स्वर्गीयचंद्रिका प्रसाद की पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन॥
रिपोर्ट: रोहित सेठ (वाराणसी )
Focusnews24x7.com
■सी पी अंबेश मेमोरियल संगम हॉस्पिटल मैटरनिटी सर्जिकल इनफर्टिलिटी एवं लेप्रोस्कॉपी सेंटर मे लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ॥
वाराणसी बताते चले कि आज शिवपुर स्थित सी पी अंबेश मेमोरियल संगम हॉस्पिटल मैटरनिटी सर्जिकल इनफर्टिलिटी एवं लेप्रोस्कॉपी सेंटर मे मेडिकल कैंप का
स्वास्थ्य शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलिका अंबेश,जनरल सर्जन डा राम नवल विश्वकर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डा एस एस अली, फिजिशियन डा संदीप सिंह , कैंसर रेडियो थिरेपी विशेषज्ञ डा नेहा गुप्ता डाइटिंशियन रितु पुरी,फिजियोथैरेपिस्ट अवनीश सिंह,डेंटल सर्जन डॉ श्वेता जायसवाल मौजूद रहे।