अमेरिका के दूसरे बड़े शहर लास एंजेलिस के नजदीकी जंगल में सुबह लगी आग पांचवे दिन भी बेकाबू
अमेरिका के दूसरे बड़े शहर लास एंजेलिस के नजदीकी जंगल में मंगलवार सुबह लगी आग पांचवे दिन भी बेकाबू है।
आग ने फैशन की चकाचौंध वाले लॉस एंजेलिस शहर के बड़े हिस्से को चपेट में लिया है और दस हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं।
बचाव के लाख प्रयासों के बावजूद दस लोगों की जान चली गई है और एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।
दो लाख अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। पेसिफिक पैलिसेड्स के पहाड़ी तटीय क्षेत्र में पांच हजार से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं।ऊ
जबकि फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी में रहने वाले करीब 1,79,000 लोगों को अपना घरबार खाली करने को कहा गया है। लोग जो कुछ उठाकर घर से निकल सकते हैं, निकल रहे हैं। इसके अलावा दो लाख लोगों को भी वॉर्निंग दी गई है कि उन्हें भी जल्द ही अपना घर खाली करना पड़ सकता है। आखिर सर्दी के मौसम में जंगल में आग कैसे लगी और फैली, 80 घंटे के बाद भी अमेरिका इसे बुझा क्यों नहीं पा रहा है।
कैलिफोर्निया केलॉस एंजेलिस में कैसे भड़की आग?
जंगलों में फैली ये आग मंगलवार सुबह सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी। ये इलाका उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है। लेकिन महज़ 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई। शहर के ऊपर धुएं के गुबार छाने लगा है। अब ये आग कई एकड़ में फैल गई है और कैलिफ़ॉर्निया के इतिहास में इसे सबसे विनाशकारी बताया जा रहा है।
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के एक बड़े इलाक़े में आग लगने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे पता चलता है कि यह तबाही कितनी बड़ी है.
सैकड़ों घर ज़मींदोज़ हो चुके हैं, जलने के कारण कारों का सिर्फ़ ढांचा बचा हुआ है, एटीएम पिघल गए हैं और तेज़ हवाओं से पेड़ गिर गए हैं.
लॉस एंजेलिस के अधिकारियों ने स्थानीय स्वास्थ्य इमर्जेंसी की घोषणा कर दी है और कहा है कि हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब है. यहां का आसमान राख के बारीक कणों और धुएं की चादर से ढंक गया है.
यहां आग के कारण अब तक 11 लोगों की मौत की ख़बर है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका है।