विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस नदीगंव प्रखण्ड में  मुख्य अतिथि रहे प्रांत सह मंत्री अभिनय दीक्षित 

■ʼ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट :  विनोद प्रजापति

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

 

विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस नदीगंव प्रखण्ड में कृष्णा पैलेस सिकंदर पुर मैं संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रांत सह मंत्री अभिनय दिक्षित जी कार्यकर्म अध्यक्षता पूज्य संत उमेश दत्त गिरी जी महाराज झांसी विभाग कार्यवाह ओम नारायण जी मिश्र ने बताया हिंदुत्व को एक होने की बात कही तरह-तरह की जातियों का विवाहजनों से दूर हटकर हम सब एक होकर हिन्दुत्व की कमान संभाले मठ मंदिरों मे समय से आरती हो जिससे सत्संग द्वारा हिंदू समाज एकत्रित हो


विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में हुई।  आरएसएस सरसंघचालक माधव सदाशिवराव  गोलवलकर ने बुलाई थी। यह गैर-राजनीतिक संगठन होगा और राजनीतिक पार्टी का अधिकारी विश्व हिंदू परिषद का अधिकारी नहीं होगा।


हिंदू जीवन दर्शन और आध्यात्म की रक्षा, संवर्द्धन और
राष्टीय में रहनेवाले हिंदुओं से तालमेल रखना, हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्हें संगठित करना और मदद करना यही उद्देश है

विश्व हिंदू परिषद आदरणीय जिला अध्यक्ष महंत गुरु प्रसाद शर्मा जी भाईसाहब ने बताया हिंदू समाज में जातिवाद खत्म कर सामाजिक एकता लाना विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य गो सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही होती
विश्व हिंदू परिषद आदरणीय जिला मंत्री तेजा जी भाई साहब ने बताया अहिंसा, क्षमा, सत्य, लज्जा, श्रद्धा, इंद्रियसंयम, दान, यज्ञ, तप और ध्यान – ये दस धर्म के साधन है ।

सुखार्थं सर्वभूतानां मताः सर्वाः प्रवृत्तयः । सुखं नास्ति विना धर्मं तस्मात् धर्मपरो भव ॥ सब प्राणियों की प्रवृत्ति सुख के लिए होती है, (और) बिना धर्म के सुख मिलता नहि ऊंच-नीच का भेदभाव हटाकर हिंदू समाज को एकत्रित होने को कहा ज्यादा से ज्यादा संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्य व हित चिंतक बनने को कहा विश्व हिंदू परिषद का 59वा स्थापना दिवस नदीगांव नगर प्रखंड मे कार्यक्रम संपन्न हुआ

कजिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अनुषांगिक संगठन समस्त हिंदू समाज सहित नगर प्रखंड खंड ग्राम सा के पदाधिकारी
नादीगांव प्रखण्ड पालक बजरंग दल जिला सह संयोजक
आकाश उदैनिया खंड कार्यवाह ओम प्रकाश जी जिला विधार्थी प्रमुख राघवेंद्र दुहोलिया जी प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया जी प्रखंड मंत्री आकाश पांडे जी बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक अमित कुशवाहा
शिवम शुक्ला कोंच प्रखण्ड अध्यक्ष अवधेश पटेल जालौन ग्रामीण अध्यक्ष रामदूत बादल जी उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह आशीष मुदगिल पहलवान कुशवाहा सह मंत्री हरी निरंजन गोविंद तिवारी यादवेंद्र जी रानू कनासी शिवम राजावत दिव्यांश त्रिपाठी संचालक पूर्व नगर अध्यक्ष माता प्रसाद जारोलियाशेर सिंह कृष पाठक अमित प्रजापति प्रशांत गोस्वामी अभिषेक शिंभू जी गौरव जी विपिन जी आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे

Share.