थाना कुठौन्द के अन्तर्गत दो पक्षो मे हुये विवाद मे घायल को उपचार हेतु भिजवाया गया
■ हमलावर को कुठौन्द पुलिस ने मय कुल्हाडी के गिरफ्तार किया
उरई जालौन थाना कुठौन्द क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इटहा कालपी के पास बने ट्यूबवेल के पास सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 प्रभूदयाल एवं दीपक शुक्ला पुत्र रामदास शुक्ला निवासीगण ग्राम सलेमपुर कालपी के मध्य वाद विवाद होने पर दीपक द्वारा सुरेन्द को कुल्हाडी मारकर घायल किया गया जिसकी की सूचना पर कुठौन्द पुलिस द्वारा सुरेन्द्र को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया व आरोपी दीपक को कुल्हाडी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है उपरोक्त सम्बन्ध मे पुलिस उपाधीक्षक जालौन शैलेन्द्र बाजपेयी ने पत्रकारो को बताया।